यूपी सरकार का फैसला, हर रविवार रहेगा लॉकडाउन, मास्क नहीं पहनने पर 1000 Rs का जुर्माना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2021 15:30 IST2021-04-16T15:30:32+5:302021-04-16T15:30:58+5:30
भारत में कोरोना के बड़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश में इस वायरस की रफ्तार को रोकने के लिए योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश में अगले आदेश तक अब हर रविवार को लाकडाउन रहेगा. रविवार को सिर्फ सैनेटाइजेशन के काम चलेंगे और आपात सेवाएं चलेंगी.इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पहली बार बिना मास्क पकड़े जाने पर यूपी में 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं दोबारा पकड़े जाने पर यह 10 गुना ज्यादा वसूला जाएगा.दरअसल यूपी में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है और कई जिलों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

















