Lalu Prasad Yadav Health Update: Delhi AIIMS में लालू का इलाज जारी, 25 फीसदी काम कर रही किडनी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 24, 2021 16:11 IST2021-01-24T16:10:52+5:302021-01-24T16:11:38+5:30
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत गंभीर होने के बाद शनिवार की रात रांची के रिम्स से उन्हें नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एयर एम्बुलेंस से लाकर शिफ्ट किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया के हवाले से बताया कि उन्हें एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है। '' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज और उनकी तबीयत पर नजर रखने के लिए AIIMS ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। एम्स के हृदय रोग संबंधी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश यादव उनकी निगरानी कर रहे हैं।

















