googleNewsNext

Kerala Plane Crash: Co-Pilot अखिलेश कुमार की पत्नी थीं गर्भवती, 10 दिन बाद होनी है डिलीवरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2020 18:11 IST2020-08-08T18:11:30+5:302020-08-08T18:11:30+5:30

केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 7 अगस्त यानी शुक्रवार की रात भीषण विमान हादसे में मुख्य पायलट और सह-पायलट समते 18 लोगों की मौत हो गई। एयर इंडिया की इस विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, जिनमें दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। ये हादसा तब हुआ जब दुबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के समय हवाईपट्टी से फिसल गई। इस हादसे में मृतक को-पायलट अखिलेश कुमार की चर्चा हो रही है। उनकी मौत की खबर से न केवल उनके परिवार में मातम छाया हुआ है बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। #KeralaPlaneCrash#AkhileshKumarPilot#Kozhikode

टॅग्स :केरलविमान दुर्घटनाKeralaPlane Crash