googleNewsNext

JEE Main Exam April 2021 Postponed | Corona के चलते जेईई मेन परीक्षा स्थगित | Covid-19| Ramesh Pokhriyal Nishank

By गुणातीत ओझा | Updated: April 18, 2021 14:54 IST2021-04-18T14:53:50+5:302021-04-18T14:54:29+5:30

जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा टली
शिक्षा मंत्री बोले- छात्रों की चिंता पहले

JEE Main Exam April 2021 Postponed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, 'मैं यह दोहराना चाहूंगा कि हमारे छात्रों और उनके एकेडमिक करियर की सुरक्षा, शिक्षा मंत्रालय और मेरी प्रमुख चिंता है।' आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली थी। निशंक ने ट्वीट में आगे लिखा कि जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान एग्जाम होने से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा।

टॅग्स :जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेनकोरोना वायरस इंडियारमेश पोखरियाल निशंकJee MainCoronavirus in IndiaRamesh Pokhriyal