IPL 2020: Indore में Crime Branch ने आईपीएल सट्टा संचालित करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2020 21:08 IST2020-11-04T21:06:10+5:302020-11-04T21:08:04+5:30
इंदौर में क्राईम ब्रांच ने आईपीएल का सट्टा खेला रहे तीन लोगों को पकड़ा। पकड़ाए लोगों में एक ट्रेन हदासे में पैर गंवा चूका है। जिसके बाद उसने क्रिकेट का सट्टा करने लगा।क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना-लसूड़िया क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने घर में क्रिकेट के हार-जीत पर ऑनलाइन सट्टा लेने का काम करता है। इस पर लसूड़िया पुलिस को लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर 03 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

















