India Nepal Relations: पहले केपी ओली ने पीएम मोदी से की बात, आज भारत-नेपाल के बीच हाई लेवल मीटिंग
By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 17, 2020 13:57 IST2020-08-17T13:57:37+5:302020-08-17T13:57:37+5:30
भारत और नेपाल के रिश्ते पिछले कुछ महीनों से बेहद तल्ख हैं। चीन की शह पर नेपाल ने सीमा विवाद को अनावश्यक तूल दिया। इस पूरे मसले पर भारत ने एक जिम्मेदार देश की तरह व्यहार करते हुए संयमित प्रतिक्रिया दी। शायद इसी का नतीजा है कि भारत-नेपाल के रिश्ते एकबार फिर ट्रैक पर आते दिखाई दे रहे हैं। पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारत के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की। उसके बाद आज यानी 17 अगस्त को दोनों देशों के बीच एक हाई लेवल बैठक होने जा रही है।

















