मौसम विभाग ने दी रेड कोड की चेतावनी, दिल्ली में पारा जाएगा 50 के पार, देखें समर टिप्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2019 14:42 IST2019-06-05T14:42:42+5:302019-06-05T14:42:42+5:30
पूरे देश में गर्मी का प्रकोप है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अनुमान लगाए हैं कि पारा 50 के पार जाने वाला है। मौसम विभाग वॉर्निंग को रंगों में बांटता है। ये रंग मौसम का हाल बयां करते हैं। इनमें 'हरा रंग' नार्मल कंडीशन के लिए होता है और 'लाल रंग' सबसे गंभीर हालातों के लिए। लाल रंग की वार्निंग मिलने का मतलब है कि हालात गंभीर हैं और सभी को सावधान हो जाना चाहिए।

















