googleNewsNext

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी की ये है सही तारीख, नोट कर लें संपूर्ण पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 9, 2021 23:18 IST2021-09-09T23:17:31+5:302021-09-09T23:18:10+5:30

10 सितंबर 2021 से गणेश चतुर्था का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसका समापन 19 सितंबर को होगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश अपने भक्तों के बीच ही रहते हैं. भगवान गणेश के जन्मदिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था. यदि आप अपने घर में गणेश चतुर्थी मनाते हैं या मनाने का प्लान बना रहे है, तो बप्पा की पूजा में ये 8 काम भूलकर भी ना करें। इससे बप्पा नाराज हो सकते हैं।

टॅग्स :गणेश चतुर्थीमहाराष्ट्रमुंबईGanesh ChaturthiGanesh UtsavMaharashtraMumbai