googleNewsNext

Handwara Encounter की पूरी कहानी, शहादत पर क्या बोले PM Modi, Rajnath Singh और शहीदों के परिजन

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 4, 2020 09:33 IST2020-05-04T09:33:16+5:302020-05-04T09:33:16+5:30

कश्मीर के हंदवाड़ा मे सुरक्षाबलों ने लश्कर के कश्मीर चीफ कमांडर हैदर को ठिकाने लगा दिया है। हैदर पाकिस्तान का रहने वाला था। इसके अलावा दो और आतंकी भी मारे गए हैं। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत पांच जवान उस समय शहीद हो गए जब वे उस मकान में धोखे से फंस गए थे जहां आतंकी छुपे हुए थे। दोपहर बाद मुठभेड़स्थल पर भीड़ एकत्र हो गई थी और वहां हुए एक धमाके में 8 नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के छंज मुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी भी मारे गए। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। मारे गए आतंकियों में लश्करे तौयबा का कश्मीर का कमांडर इन चीफ हैदर भी शामिल था जो पाकिस्तानी नागरिक था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतीय सेनाjammu kashmirIndian army