googleNewsNext

हंदवाड़ा मुठभेड़: शहीद मेजर अनुज सूद के पिता बोले बेटे ने फर्ज़ निभाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2020 11:06 PM2020-05-03T23:06:47+5:302020-05-03T23:06:47+5:30

हंदवाड़ा में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के भाई पीयूष शर्मा कहते हैं कि मेरे भाई ने एक महान काम के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है. मेरा बेटा भी आर्मी ज्वाइन करना चाहता है. मेरा बेटा उनसे बहुत प्रेरित है और जब वे मिलते थे तो उनसे सीखते थे. शहीद मेजर अनुज सूद के पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद, बेटे को याद करते है . कहते हैं उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है. यह उनके कर्तव्य का हिस्सा था और उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित किया गया था. मैं उनकी पत्नी के लिए दुखी हूं क्योंकि उन्होंने 3-4 महीने पहले ही शादी की थी. 
 

टॅग्स :भारतीय सेनाजम्मू कश्मीरएनकाउंटरआतंकवादीआतंकी हमलाIndian armyjammu kashmirencounterterroristterrorist attack