Farooq Abdullah हुए Corona Positive, कुछ दिन पहले ही लगी थी Vaccine | Kashmir News
By गुणातीत ओझा | Updated: March 30, 2021 18:53 IST2021-03-30T18:53:02+5:302021-03-30T18:53:51+5:30
कोरोना संक्रमित हुए फारूक
लग चुकी है वैक्सीन
पीएम ने किया ट्वीट
नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष और श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्लाकोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फारुक अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे और उनका पूरा परिवार क्वारंटीन हो गया है। उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी और अपने पिता के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को पृथक-वास में रख रहे हैं। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं।''

















