googleNewsNext

West Bengal Assembly Elections 2021: Amit Shah का दावा- 200 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी BJP| TMC | WBpolls

By गुणातीत ओझा | Published: March 28, 2021 06:05 PM2021-03-28T18:05:33+5:302021-03-28T18:07:30+5:30

पश्चिम बंगाल चुनाव

पहले चरण के मतदान के बाद शाह ने क्या कहा?

West Bengal Assembly Elections 2021 First Phase Voting: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए कल हुए पहले चरण के मतदान के बाद आमित शाह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मतदान के सकुशल संपन्न होने पर चुनाव आयोग को बधाई भी दी है। शाह ने कहा.. दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे। बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है। बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी। कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है। शाह ने कहा कि "बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है।"

टॅग्स :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावअमित शाहभारतीय जनता पार्टीममता बनर्जीWest Bengal Assembly ElectionAmit ShahBharatiya Janata Party (BJP)Mamata Banerjee