Farmers Protest Updates: MSP से लेकर बिजली बिल पर हरियाणा-पंजाब किसानों का आंदोलन, जानिये सबकुछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2020 15:39 IST2020-11-26T15:39:10+5:302020-11-26T15:39:52+5:30
हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ की तस्वीरें हरियाणा और पंजाब के किसानों की है। जो अपनी मांग को लेकर ट्रैक्टर समेत अलग-अलग गाड़ियों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच इन किसानों को हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर रोक दिया गया है। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। इतना ही नहीं अंबाला के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर भी आईं। झड़प के दौरान ईंट-पत्थर भी चले। #FarmersProtestUpdates#FarmerProtestDelhi#FarmBillProtest#FarmersProtestToday#lokmathindi

















