किसानों के सामने फिर झुकीं सरकार,किसान संसद मार्च भी स्थगित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2021 18:10 IST2021-11-27T18:09:43+5:302021-11-27T18:10:07+5:30
Farmers postponed Sansad March।किसानों ने Modi govtको फैसलों की ‘आकाशवाणी’ के बजाय बातचीत के लिए कहा । 29 नवंबर को संसद की शीतकालीन सत्र की शुरुआत के मौके पर आयोजित होने वाला 'संसद मार्च' किसान संगठनों ने स्थगित कर दिया है, यह फैसला शनिवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया.

















