googleNewsNext

कोरोना के सबसे घातक वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ की दस्तक के बाद WHO ने चेताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2021 12:01 PM2021-11-27T12:01:35+5:302021-11-27T12:01:55+5:30

WHO classifies Omicron as ‘variant of concern’ । Covid-19 के सबसे घातक वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ की दस्तक । दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट पाया गया है. माना जा रहा है कि यह कोरोना के अब तक मिले सभी वेरिएंट में सबसे घातक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘ओमीक्रॉन’ वेरिएंट को लेकर एक आपात वैठक की थी. इस बैठक के बाद WHO ने ‘ओमीक्रॉन’ को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' माना है.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाCOVID-19 IndiaWHO