googleNewsNext

अजीत जोगी कोमा में, रह चुके हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 10, 2020 17:21 IST2020-05-10T17:21:19+5:302020-05-10T17:21:43+5:30

छत्तीसगढ़ के पहले और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 बहुत अहम है देखना होगा कि उनका शरीर दवाओं पर कैसी प्रतिक्रिया देता है. अजित जोगी का रायपुर स्थित श्री नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है. अजित जोगी का इलाज डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में आठ डॉक्टरों की टीम कर रही है. अभी उनकी हार्ट रेट नॉर्मल है. ब्लड प्रेशर भी दवाओं से कंट्रोल में है. शनिवार को सांस रुक जाने के बाद उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं जाने की वजह से दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है. मेडिकल भाषा में इसे हाइपॉक्सिया कहा जाता है. 
 

टॅग्स :अजीत जोगीछत्तीसगढ़भूपेश बघेलकांग्रेसजनरल वी के सिंह,General V.K. Singh,Ajit JogiChhattisgarhBhupesh BaghelCongressChief Ministers