UP में CM के दावेदारों की क्या हैं शैक्षणिक योग्यता?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 24, 2022 21:06 IST2022-01-24T21:06:25+5:302022-01-24T21:06:57+5:30
UP Elections 2022। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक दल अपने लोक लुभावने वादों के साथ फिर एक बार चुनावी मैदान में हैं. राजनीति में कहा जाता है कि सबसे जरूरी चीज जिसे देखकर पब्लिक उम्मीदवार को वोट करती है तो वो हैं छवि. तमाम पार्टी के नेता चुनाव के दौरान अपनी छवि चमकाने का कोई मौका नहीं चुकते. छवि के जरिए जनता को लुभाने के लिए नेता अपनी पढ़ाई-लिखाई और शैक्षणिक योग्यता का भी खूब सहारा लेते है.

















