Hotel ITC Maurya के उसी Presidential Suit में ठहरेंगे Donald Trump, जहां कभी रुके थे Barack Obama
By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 24, 2020 15:47 IST2020-02-24T15:47:25+5:302020-02-24T15:47:25+5:30
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे में एक तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति का इतिहास दोहराएंगे. उनके लिए वही होटल और वही प्रेसिडेंशियल सुइट बुक किया गया है, जिसमें बराक ओबामा और जॉर्ज बुश समेत कई अमेरिकी राष्ट्रपति रुक चुके हैं. जिस फ्लोर पर ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट स्थित है, उसे पिछले दो हफ्तों से सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा है. होटल के सभी कमरे ट्रंप के लिए बुक हैं. यहां किसी और मेहमान को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. चप्पे-चप्पे पर सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स की नजर है। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे इस होटल की खासियत लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लीजिए।

















