दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बदला सीएम केजरीवाल का फैसला, राज्य में ही होगा बाहरी कोविड-19 का इलाज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2020 22:23 IST2020-06-08T22:23:02+5:302020-06-08T22:23:02+5:30
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस फैसले को पलट कर दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वाले कोरोना वायरस पीड़ितों का ही इलाज किया जाएगा। उपराज्यपाल के इस फैसले के बाद दिल्ली में रह रहे बाहरी राज्यों के कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी। #AnilBaijal#KejriwalCoronaReport#CoronavirusInDelhi बता दें कि अनिल बैजल डीडीएमए के चेयरपर्सन भी है और इसी के आधार पर उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है कि दिल्ली के निवासी नहीं होने के आधार पर किसी भी कोरोना वायरस के रोगी को उपचार से इनकार नहीं किया जाए।

















