googleNewsNext

लद्दाख सीमा विवाद: चीन का एलएसी पर हेलीकॉप्टर ऑपरेशन, भारतीय इलाकों में रख रही निगरानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2020 08:50 PM2020-06-08T20:50:06+5:302020-06-08T20:50:06+5:30

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में हुए सीमा विवाद पर कुटनीतिक व सैन्य स्तर पर बातचीत जारी है। इस बीच आज (सोमवार) एक बार फिर से चीन के हेलिकॉप्टर ने एलएसी से सटे क्षेत्रों में उड़ान भरी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की 6 जून को हुई मुलाकात के मजह दो दिन बाद ये घटना घटी है। सैन्य कमांडरों ने पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को कम करने के लिए बातचीत की थी। लेकिन, इस बातचीत के बाद से ही बॉर्डर पर चीन का आक्रमक रूप देखने को मिल रहा है। यही नहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह से चीनी वायु सेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सीमा के पास के विवादित क्षेत्रों में लगातार चीन के हेलिकॉप्टर नजर आ रहे हैं। यह संभव है कि बॉर्डर पर तैनात चीनी सेना को जरूरी समान पहुंचाने के लिए चीनी हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे हों। लेकिन, मिल रही जानकारी के मुताबिक, चीनी सेना के मिग-17 और लोकल मीडियम चोपर ने उड़ान भरी है।

टॅग्स :चीनलद्दाख़भारतीय सेनाChinaLadakhIndian army