Indian Railway: Delhi से Goa जा रही Rajdhani Express सुरंग में पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2021 15:50 IST2021-06-26T15:49:19+5:302021-06-26T15:50:20+5:30
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस शनिवार तड़के रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में पटरी से उतर गई. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. जिस जगह पर ट्रेन पटरी पर उतरी, वह मुंबई से 325 किलोमीटर दूर है. इस हादसे के कारण कोंकण रेल मार्ग बाधित हो गया है, जिस पर रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

















