कोरोना से दिल्ली में टेंशन,यूपी में मॉस्क फिर से अनिवार्य
By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 18, 2022 16:14 IST2022-04-18T16:13:50+5:302022-04-18T16:14:25+5:30
Covid Cases in Delhi । देश में कोविड एक बार फिर सर उठाता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले लगभग दोगुने हो गए है. वहीं दिल्ली में कोरोना के केसेस में बढ़त के बीच आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को भी क्वारंटीन होना पड़ा है.

















