googleNewsNext

Coronavirus ने रोकी Madhya Pradesh की रफ्तार, सभी शहरों में Weekend Lockdown का ऐलान, जानें गाइडलाइंस

By गुणातीत ओझा | Updated: April 8, 2021 20:25 IST2021-04-08T20:25:04+5:302021-04-08T20:25:46+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर
शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। राज्य में सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही यह फैसला लागू होगा। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके अलावा भविष्य में कुछ और सख्तियां भी लागू की जा सकती हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद उन शहरों को लेकर फैसले लिए जाएंगे, जहां केसों की रफ्तार अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है।

टॅग्स :मध्य प्रदेश में कोरोनाशिवराज सिंह चौहानCoronavirus in Madhya PradeshShivraj Singh Chouhan