googleNewsNext

UP Board Exam 2021: Uttar Pradesh Board Exams का नया Time Table जारी, जानें कब आएंगे परिणाम

By गुणातीत ओझा | Published: April 8, 2021 08:32 PM2021-04-08T20:32:08+5:302021-04-08T20:33:11+5:30

यूपी बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी
जानें कब आएंगे परिणाम 

पंचायत चुनाव के चलते स्थगित हुई यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 8 मई से शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 25 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को संपन्न होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। बता दें कि बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से प्रस्तावित थी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्रों और 13,20,290 छात्राओं सहित कुल 29,94,312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्रों और 11,35,730 छात्राओं सहित 26,09,501 परीक्षार्थी हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 56,03,813 परीक्षार्थी हैं।

टॅग्स :यूपी बोर्डयूपी बोर्ड हाई स्कूल/10th रिजल्ट २०१९यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 12वी रिजल्ट २०२०UP BOARDUP Board 10thUP Board 12th