Coronavirus Lockdown: सरकार ने Covid-19 के इन 10 Hotspots पर किया Focus
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 31, 2020 13:41 IST2020-03-31T13:41:46+5:302020-03-31T13:41:46+5:30
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1251 पहुंच गई है जिसमें से 32 की मौत भी हो गई। पिछले 24 घंटे में 227 नए मामले और पांच मौतें सामने आई हैं। ऐसे में सरकार ने देशभर में 10 ऐसे हॉटस्पॉट चुने हैं जहां असामान्य तरीके से संक्रमण फैला है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये हॉटस्पॉट हैंः- दिल्ली का निजामुद्दीन और दिलशाद गार्डेन। इसके अलावा नोएडास मेरठ, भीलवाड़ा, अमहदाबाद, केसरगोद, पठानमथिट्टा, मुंबई और पुणे। इस वीडियो में हम आपको इन हॉटस्पॉट से जुड़ी जरूरी सूचनाएं देंगे।

















