googleNewsNext

Coronavirus: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल 10 लोगों की कोरोना से मौत, जानें मामले की पूरी अपडेट

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 31, 2020 11:17 AM2020-03-31T11:17:10+5:302020-03-31T11:17:10+5:30

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक मजहबी मजलिस के दौरान जुटे हजारों लोगों में से कम से कम 200 को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. इनमें से 19 से अधिक में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस धार्मिक स्थल पर हुए इस कार्यक्रम में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिजस्तान से भी सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.

इसके बाद पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की सहायता से इलाके की घेराबंदी कर दी है. ड्रोन की मदद से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. लोगों को निकालकर बसों में भरकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है. उन पर आरोप है कि लॉकडाउन होने के बाद भी उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन बिना अनुमति के कराया. आपको बता दें कि दिल्ली में 25 नए मरीजों में से 19 का संबंध मिजामुद्दीन मरकज से है।

टॅग्स :कोरोना वायरसनिज़ामुद्दिनदिल्ली में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusNizamuddinCoronavirus in DelhiCOVID-19 India