googleNewsNext

Coronavirus India Update: Bengaluru के एक Apartment 103 Corona Positive मामलों से हड़कंप

By गुणातीत ओझा | Updated: February 18, 2021 21:15 IST2021-02-18T21:14:43+5:302021-02-18T21:15:34+5:30

बेंगलुरु के बोमनहल्‍ली में एसएनएन राज लेक व्‍यू अपार्टमेंट में 103 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इस अपार्टमेंट में पिछले दिनों एक पार्टी आयोजित की गई था।

पार्टी के बाद अपार्टमेंट में कोरोना 'अटैक' 103 संक्रमित

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से गिरते ग्राफ ने सभी को राहत की सांस तो दी है लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के बार-बार सावधानी बरतने की बातों को दरकिनार कर लोग बिना मास्क के पहले की तरह घूमने लगे हैं। लोगों की यह लापरवाही कितनी घातक हो सकती है इसका जीता-जागता उदाहरण बेंगलुरु में सामने आया है। बेंगलुरु के बोमनहल्‍ली में एसएनएन राज लेक व्‍यू अपार्टमेंट में 103 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इस अपार्टमेंट में पिछले दिनों एक पार्टी आयोजित की गई था। इस पार्टी में अपार्टमेंट के ज्‍यादातर लोग शामिल हुए थे। पार्टी के बाद कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद ज्यादातर लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई। इसमें 103 लोग पॉजिटिव पाए गए।

बीबीएमपी आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग के जो 103 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 96 लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं। उन्‍होंने बताया कि बेंगलुरु के मंजूश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 210 में से 40 छात्र भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

अपार्टमेंट के 435 फ्लैट्स में 1500 लोग रहते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अपार्टमेंट में 6 फरवरी की पार्टी में 45 लोग शामिल हुए थे। अफसरों का दावा है कि ज्यादातर लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और न ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि 10 फरवरी को पहला मामला तब सामने आया था जब लक्षण दिखने पर उस शख्स का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बाद में यह जानकारी बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP) को दी गई थी।

पॉजिटिव पाए जाने वालों में से कई नौजवान हैं और अब वो क्वारनटीन में हैं। बेंगलुरु महानगरपालिका ने पूरे अपार्टमेंट को सैनेटाइज कराया है। रविवार को अपार्टमेंट में रहने वाले 513 लोगों का टेस्ट कराया गया था जबकि 600 से ज्यादा लोगों का सोमवार को टेस्ट किया गया था। वहीं बाकी 300 लोगों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाCoronavirusCoronavirus in India