Coronavirus को Isolate करने में India को मिली कामयाबी, जल्द बनेगी Covid-19 Vaccine
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 16, 2020 18:33 IST2020-03-16T18:33:44+5:302020-03-16T18:33:44+5:30
कोरोना वायरस एक ओर जहां तेजी से फैल रहा है वहीं दूसरी ओर भारत ऐसा पांचवां देश बन चुका है, जिसने कोविड-19 के वायरस को आइसोलेट करने में सफलता हासिल कर ली है. भारत से पहले चीन, जापान, थाईलैंड और अमेरिका इस वायरस को आइसोलेट करने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं. बता दें कि अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5000 से भी अधिक हो चुकी है, जबकि 1.35 लाख से भी अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. सिर्फ भारत में ही कोरोना वायरस के 110 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 2 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. कोरोना वायरस से जुड़ी अब तक की पूरी अपडेट देंगे और ये भी बताएंगे कि कोरोना वायरस से मुकाबले में भारत पूरी दुनिया में अव्वल क्यों है।

















