Chinese Apps Banned In India: देश में Snack Video समेत 43 ऐप्स बैन, Ali Baba के सबसे ज्यादा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2020 19:37 IST2020-11-24T19:35:43+5:302020-11-24T19:37:24+5:30
चीन की कंपनियों के कई ऐप बंद किये जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने आज यानी 24 नवबंर को बड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार ने रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए 43 और मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने का फैसला किया है।बैन किए जाने वाले ऐप्स में कई डेटिंग ऐप्स भी शामिल हैं। इन ऐप्स में अलीबाबा वर्कबेंच, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड, टाइनीज सोशल, वीडेट (डेडिंग ऐप), फ्री डेटिंग ऐप, डेट माई एज, ट्रूली चाईनीज, मैंगो टीवी, बॉक्स स्टार, हैप्पी फिश प्रमुख है।

















