Charanjit Singh Channi होंगे Punjab CM,Congress ने Punjab में बनाया Dalit CM । Navjot Sidhu।Randhawa
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2021 18:58 IST2021-09-19T18:58:43+5:302021-09-19T18:58:59+5:30
Punjab में Amarinder Singh सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे Charanjit Singh Channi राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चन्नी पंजाब के रूप नगर जिले के चमकौर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक हैं. शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री चुनने का फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया था. जिसके बाद आज चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का एलान कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर किया.

















