जाकिर खान का नए वेब सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे ' का टीजर लांच
By स्वाति सिंह | Updated: May 10, 2018 17:01 IST2018-05-10T17:01:18+5:302018-05-10T17:01:18+5:30
युवाओं ने जुबान और दिल पर छाने के बाद अब जाकिर ने अगला कदम एक्टिंग की तरफ बढ़ाया ह�..
युवाओं ने जुबान और दिल पर छाने के बाद अब जाकिर ने अगला कदम एक्टिंग की तरफ बढ़ाया है। दरअसल जाकिर अपनी एक नई वेब सीरिज लेकर आरहे हैं। जिसका नाम है 'चाचा विधायक हैं हमारे'। बुधवार को इसका टीज़र लांच किया गया है। इसमें जाकिर एक 'रौनी' नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो सबकी मदद करने के लिए मसहूर है। बताया जा रहा है कि यह कहानी जाकिर ने खुद ही लिखी है। यह कहानी इंदौर पर आधारित होगी। यह अमेजन प्राइम पर 18 मई से ओन एयर किया जाएगा।

















