Corona Vaccine Update: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान, देश में फ्री होगी कोरोना वैक्सीन
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 2, 2021 15:08 IST2021-01-02T15:08:01+5:302021-01-02T15:08:18+5:30
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देशभर में वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Harsh Vardhan ने बड़ा ऐलान करते हुए एक खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा है कि देशभर में सभी भारतीय को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) फ्री में लगाई जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) शनिवार को कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के ड्राई रन (Dry Run) का जायजा लेने दिल्ली (Delhi) स्थित गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान सिंह ने कहा, ‘4 राज्यों में चलाए गए ड्राई रन के बाद जो फीडबैक मिला है, उसे वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइंस में शामिल किया गया था और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आज के ड्राई रन को नई गाइडलाइंस के अनुसार चलाया जा रहा है.
असली वैक्सीन देने के अलावा, ड्रिल के दौरान हर प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है’.सबकुछ वैसे ही किया जा रहा है जैसे वैक्सीनेशन के दौरान किया जाएगा. बस एक असली टीको को छोड़कर. सभी चीजों की जांच की जा रही है, लोग कमरे में कैसे इंतजार करेंगे. इसके साथ ही कोविड ऐप में डेटा कैसे दर्ज किया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. पोलियो के वैक्सीनेशन के दौरान कई प्रकार की अफवाहें फैली थीं, हालांकि लोगों ने टीका लगवा लिया और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है’.
वहीं इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘ वैक्सीन केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज COVID-19 वैक्सीन का ड्राई रन कर रहा है.
ड्राई रन उसी तरह किया जा रहा है, जिस तरह वैक्सीन आने पर टीकाकारण के बारे में प्लान किया गया है या जैसे वैक्सीन लगाई जाएगी. इस ड्राई रन में वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ लोगों का डेटा लिया जा रहा है और उसे coWin एप पर अपलोड किया जा रहा है. माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेजमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण किया जा रहा है.
नए साल (New Year) के पहले दिन सरकार ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. भारत सरकार की केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के विशेषज्ञों की कमेटी ने शुक्रवार को कोराना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. एक्सपर्ट पैनल से हरी झंडी मिलने के बाद वैक्सीन को अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास भेजा जाएगा. ऑक्सफोर्ड की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने किया है.

















