googleNewsNext

अमित शाह ने TMC पर लगाया हिंसा का आरोप, कहा- "CRPF नहीं होती तो मेरा बचना मुश्किल"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2019 17:16 IST2019-05-15T17:16:41+5:302019-05-15T17:16:41+5:30

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा को लेकर बुधवार को अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस किया। शाह ने कहा कि अगर CRPF नहीं होती, तो मेरा बचना मुश्किल था,सौभाग्य से ही मैं बचकर आया हूं। उन्होंने कहा 'पूरे हिंसा के दौरान पुलिस मुक बनकर खड़ी रही। अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन सभी चरणों में सिवाय बंगाल के पूरे देश में कहीं भी हिंसा नहीं हुई।'

टॅग्स :लोकसभा चुनावममता बनर्जीLok Sabha ElectionsMamata Banerjee