googleNewsNext

बीजेपी-कांग्रेस के सांसदों ने मिलकर Twitter को लताड़ा, SC पर कुणाल कामरा ने किए थे विवादित Tweet

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2020 17:18 IST2020-11-19T17:17:20+5:302020-11-19T17:18:05+5:30

स्टैंडअप कॉमेडिन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके एक ट्वीट को लेकर संसदीय समिति ने आज यानी 19 नवंबर को ट्विटर के अधिकारियों से सवाल पूछे हैं। एनडीवीटी ने सूत्रों के हवालों से बताया कि समिति ने ट्विटर से पूछा है कि कामरा के सुप्रीम कोर्ट पर किए गए ट्वीट को सोशल मीडिया पर अभी तक क्यों चलाया जा रहा है? ये सवाल बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने कंपनी (ट्विटर) की पॉलिसी हेड महिमा कौल से किये है।

टॅग्स :कुणाल कामराभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसKunal KamraBharatiya Janata Party (BJP)Congress