googleNewsNext

West Bengal Election: कौन हैं शुभेंदु अधिकारी? क्यों इनसे डरी हुई है ममता सरकार

By गुणातीत ओझा | Published: November 19, 2020 08:05 PM2020-11-19T20:05:54+5:302020-11-19T20:09:05+5:30

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर राज्य में सियासत अभी से गरम है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस बार पश्चिम बंगाल का चुनाव पिछले चुनाव की तरह नहीं होगा। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं, ममता बनर्जी के खास और मजबूत टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी अपनी ही सरकार से खुश नजर नहीं आ रहे। गौर करने वाली बात यह है कि अगर शुभेंदु बागी हुए तो पश्चिम बंगाल में ममता को फिर से सत्ता हासिल करने में मुश्किल हो सकती है। शुभेंदु पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं। लेकिन इन दिनों उनके बागी तेवर ने ममता बनर्जी को एक नई टेंशन दे दी है। शुभेंदु की मजबूती का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि वह 20 विधानसभा सीटों पर सीधी दखल रखते हैं। शुभेंदु अधिकारी की टीएमसी से नाराजगी भाजपा के लिए स्वर्णिम सियासी अवसर हो सकता है। बातें तो यहां तक चल रही हैं कि शुभेंदु आने वाले दिनों भाजपा के ही हो जाएंगे। भविष्य में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन वर्तमान में शुभेंदु टीएमसी नेता हैं और उन्होंने अभी तक अपना सियासी पत्ता नहीं खोला है। 

टॅग्स :वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावममता बनर्जीटीएमसीWest Bengal Assembly ElectionMamata BanerjeeTMC