googleNewsNext

Aadhar Card में बड़ा बदलावा, पिता-पति की जगह लिखा आएगा ये 'शब्द', UIDAI ने बताई ये वजह!

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 6, 2021 17:37 IST2021-09-06T17:37:00+5:302021-09-06T17:37:38+5:30

केंद्र सरकार अब आधार कार्ड में बड़े बदलाव की तैयारी में है. नागरिकों के लिए पहचान पत्र के रूप में सबसे अहम दस्तावेज माना जाने वाले आधार कार्ड में कई बदलाव हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आधार कार्ड में अब पिता या पति का नाम नहीं आएगा. वहीं अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो उसमें उसमें पिता या फिर पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा.

टॅग्स :आधार कार्डयूआईडीएआईAadhaar cardUIDAI