googleNewsNext

केजरीवाल ने क्यों कहा,‘हम कांग्रेस का कचरा लेना नहीं चाहते’?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2021 18:27 IST2021-11-23T18:27:05+5:302021-11-23T18:27:23+5:30

Arvind Kejriwal in Punjab।Sidhu के Aam Aadmi Party join करने के सवाल पर क्या बोले Kejriwal?।Congress । पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली के स्कूल ठीक किये, वैसे ही पंजाब के स्कूल ठीक करेंगे. केजरीवाल ने पंजाब में स्कूलों के खराब हालत पर बोलते हुए कहा कि 24 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है. कई स्कूल में एक भी टीचर नहीं है.

टॅग्स :अरविंद केजरीवालनवजोत सिंह सिद्धूArvind KejriwalNavjot Singh Sidhu