Amit Shah ने क्यों कहा झगड़ा करना हो तो घर आ जाना?
By दीपक कुमार पन्त | Updated: January 26, 2022 21:37 IST2022-01-26T21:30:19+5:302022-01-26T21:37:43+5:30
2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में रोज नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे है. जहां एक ओर नेताओं का दलबदल कार्यक्रम पूरे शबाब पर है तो वहीं वोटरों को रिझाने का प्रोग्राम भी रफ्तार पकड़ चुका है. इन सब के बीच बीजेपी के लिए किसान आंदोलन के बाद पश्चिमी यूपी में अपना दबदबा कायम रखना चुनौती बन गया है. यहीं वजह है कि चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी यूपी में पड़ने वाले वोटों के पहले अमित शाह जाट नेताओं से भावुक अपील करते नजर आए.

















