वीडियो: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात से ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान शुरू किया
By धीरज पाल | Updated: February 12, 2019 15:56 IST2019-02-12T15:56:37+5:302019-02-12T15:56:37+5:30
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जनता का जबर्दस्त समर्थन होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत के एक वैश्विक महाशक्ति बनने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव एक अहम कदम हैं।
शाह ने मोदी का मुकाबला करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन करने की कोशिश कर रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन केवल राज्य स्तर के नेताओं से बना है और इससे भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

















