googleNewsNext

अमरनाथ यात्रा में होंगे बर्फानी बाबा के दर्शन,हमले की आशंका के बीच सेना मुस्तैद

By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 28, 2022 18:36 IST2022-06-28T18:35:54+5:302022-06-28T18:36:28+5:30

जम्‍मू कश्‍मीर में हिमालय प्राकृतिक रूप से बनने वाले शिवलिंग ‘बर्फानी बाबा’ के लिए व‍िश्‍व प्रस‍िद्ध अमरनाथ यात्रा दो साल बाद 30 जून से फ‍िर शुरू होगी. इस बार यह यात्रा दो रास्‍तों से की जा सकेगी. पहला 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक मार्ग जो कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम से शुरू होता है. वहीं श्रद्धालुओं के लिए दूसरा 14 किलोमीटर लंबा मार्ग मध्य कश्मीर के बालटाल से शुरू होगा. देखें ये वीडियो.

टॅग्स :अमरनाथ यात्रानरेंद्र मोदीजम्मू कश्मीरamarnath yatraNarendra Modijammu kashmir