Akhilesh के न्योता नहीं भेजने पर नाराज हुए चाचा Shivpal Yadav
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2022 18:03 IST2022-03-26T18:02:22+5:302022-03-26T18:03:42+5:30
Akhilesh Yadav to be LOP in UP Assembly।यूपी में करारी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी में फूट की आहट सुनाई देने लगी है. यूपी में 2017 चुनाव के बाद से ही अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से अलग राह पकड़ कर चल रहे शिवपाल यादव अब एक बार फिर नाराज हो गए है. शिवपाल यादव ने नाराजगी का कारण सपा की विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया जाना बताया है.

















