AAP MLA कुलदीप कुमार के खिलाफ FIR,Corona होते हुए भी Hathras में विक्टिम के परिवार से मिलने का आरोप
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 7, 2020 15:57 IST2020-10-07T15:57:00+5:302020-10-07T15:57:00+5:30
Hathras Gangrape पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे Aam Aadmi Party विधायक Kuldeep Kumar के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। कुलदीप कुमार पर आरोप है कि कोरोना संक्रमित होते हुए भी वह परिवार से मिलने पहुंचे। उनके खिलाफ महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। दरअसल कुलदीप कुमार ने खुद ही बताया था कि वह कोरोना संक्रमित हैं और इसके बाद वह हाथरस में परिवार से मिलते दिखे थे।

















