googleNewsNext

दिल्ली की एक ही बिल्डिंग में 41लोग कोरोना पॉज़िटिव,सीआरपीएफ कैंप में 122 मरीज़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2020 19:07 IST2020-05-02T19:07:04+5:302020-05-02T19:07:04+5:30

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में एक ही बिल्डिंग में रहने वाले 41 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये है. 18 अप्रैल को कापसहेड़ा की ठेके वाली गली में इस बिल्डिंग से कोविड​​-19 संक्रमण का एक केस मिला था. जिसके बाद इस बिल्डिंग में रहने वालों की सेफ्टी का ख्यार रखते हुए 19 अप्रैल को इसे सील कर दिया गया था.  किसी क्षेत्र में कम से कम तीन मामले आने पर उसे सील करना होता है. कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिये बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों के सैंपल लिये गये थे और इन सैंपल्स को नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स एनआईबी में भेजा गया था. इस बिल्डिंग से मिले सारे सैंपल्स में से कुछ की रिपोर्ट आज आई है. इसमें से 41 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए. 
 

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सअरविंद केजरीवालसीआरपीएफकोरोना वायरस लॉकडाउनCoronavirus in DelhiCoronavirus HotspotsArvind KejriwalCRPFCoronavirus Lockdown