IIT Kanpur से आई Covid से बड़ी राहत की खबर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 19, 2022 14:45 IST2022-01-19T14:45:27+5:302022-01-19T14:45:53+5:30
Covid cases in India।कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से देश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन इस बीच राहत की भी खबर पता लगी है. पहले लग रहा था कि जिस तरह से कोविड केस बढ़ रहे हैं, उससे रोज देश में 7 लाख से भी ज्यादा केस आ सकते हैं. लेकिन अब उम्मीद है कि कोविड के पीक में भी रोज 4 लाख से ज्यादा केस नहीं आएंगे.

















