googleNewsNext

ZyCov-D Corona Vaccine:आ रही तीन डोज वाली वैक्सीन, सुई भी नहीं चुभेगी, जानें इसके बारे में हर डिटेल!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2021 18:14 IST2021-07-02T18:14:03+5:302021-07-02T18:14:20+5:30

 

फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने Covid-19 रोधी वैक्सीन बनाई है और इसके लिए ड्रग कंट्रोलर से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी माँगी है। देश मे दूसरे टीकों से यह बहुत अलग है।जायडस कैडिला फार्मा कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर से अपनी वैक्सीन जायकोव डी (Zycov D) के लिए मंजूरी माँगी है। इस वैक्सीन का देश में 28 हज़ार लोगों पर ट्रायल किया जा चुका है जो कि देश मे Covid-19 वैक्सीन का सबसे बड़ा ट्रायल है। कंपनी का कहना है कि इस वैक्सीन का 12 से 18 साल के करीब एक हजार टीनएजर्स पर भी ट्रायल किया गया है और वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई है। वैक्सीन की खास बात यह है कि ये बिना सुई वाली 3 डोज वाली वैक्सीन है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India