googleNewsNext

भारत में मिले वायरस के B.1.617 और B.1.618 वेरिएंट पर असरदार है Pfizer, Moderna वैक्सीन: रिसर्च!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2021 14:57 IST2021-05-18T14:57:25+5:302021-05-18T14:57:38+5:30

 

भारत में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (COVID-19 New Varient) ने तबाही मचा रखी है. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत देने वाली रिसर्च सामने आई है. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन (Pfizer Moderna Vaccines) भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट के खिलाफ भी काम करती है.

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus