Black Fungus से कैसे करें बचाव? AIIMS Director Dr Randeep Guleria ने बताई इससे जुड़ी 3 अहम बातें!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2021 18:58 IST2021-05-21T18:57:46+5:302021-05-21T18:58:04+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोविड महामारी से असमय जान गंवाने वालों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों समेत, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मियों से संवाद करने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयासों से स्थिति को संभालने में काफी हद तक मदद मिली है लेकिन यह संतोष का समय नहीं है और एक लंबी लड़ाई लड़नी है. पीएम मोदी ने इसी कार्यक्रम में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी और भावुक भी नजर आए. उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है. मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं' . पीएम मोदी ने साथ ही इस मौके पर डॉक्टरों और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भूमिका के लिए धन्यवाद भी दिया

















