googleNewsNext

JNU में ये शख्स काम करता था गार्ड की नौकरी, एंट्रेंस एग्जाम में हुआ पास, अब रसियन भाषा की करेगा पढ़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2019 14:30 IST2019-07-17T14:30:05+5:302019-07-17T14:30:05+5:30

राजस्थान के गार्ड ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल का एंट्रेंस एग्जाम पास कर मिसाल कामय किया है। दिलचस्प की बात यह है कि गार्ड जेएनयू में ही गार्ड की नौकरी करता था। रात में गार्ड की नौकरी और दिन में पढ़ाई करने वाला रामजल मीणा जेएनयू में रसियन भाषा की पढ़ाई करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के मझेरा गांव के निवासी रामजल मीणा 2014 में दिल्ली आएं और जेएनयू में निजी सुरक्षा गार्ड की रूप में काम करने लगे। बताया जा रहा है कि दो साल की कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें ये कामयाबी हासिल हुई है। 

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू)दिल्लीJawaharlal Nehru University (JNU)delhi