googleNewsNext

यूपीः 50 हजार दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन-तलाक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 30, 2018 16:51 IST2018-09-30T16:51:07+5:302018-09-30T16:51:07+5:30

उत्तर प्रदेश के शामली ने एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 50 हजार रु�..

उत्तर प्रदेश के शामली ने एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 50 हजार रुपये दहेज के लिए उन्हें तीन तलाक दे दिया है। महिला का आरोप है कि पहले पति ने उनकी पिटाई की बाद में उन्हें तीन तलाक दे दिया। शामली के एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामला थाना भवन क्षेत्र का है। एक महिला अपने पति के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है कि उसके पति ने पहले उसे पीटा फिर पंचायत बुलाकर तलाक दिया। पत्नी का आरोप यह भी है कि अब पति दूसरी शादी करना चाहता है। इसलिए जानबूझ कर ऐसे कारनामे कर रहा है। मामले की जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि तीन तलाक को हाल ही मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर कानूनन अपराध की शाखा में रखा था।

टॅग्स :तीन तलाक़उत्तर प्रदेशtriple talaquttar pradesh