googleNewsNext

लखनऊ गोलीकांड मामले पर जानें क्या कहना है एडीजी का, कांस्टेबल पर मर्डर चार्ज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 29, 2018 06:53 PM2018-09-29T18:53:40+5:302018-09-29T18:53:40+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गोमती...


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने पर एक पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी द्वारा चलायी गयी गोली लगने से एक व्यक्ति विवेक तिवारी की मौत की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए आज कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच भी करायी जाएगी। पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी को घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी ने तलब की है। उन्होंने सीएम योगी के साथ-साथ डीजीपी से भी बात की है। गृह मंत्री ने मामले में जल्द से निष्पक्ष जांच के लिए बोला है। मृतक की पत्नी ने सीबीआई जांच की मांग की है और इसके साथ ही सरकार के एक करोड़ रुपया भी मुआवजा के तौर पर मांगा है। 

टॅग्स :लखनऊउत्तर प्रदेशLucknowuttar pradesh